जब शो की वजह से ट्रोल हुई थी तेजस्वी प्रकाश
तेजस्वी प्रकाश ज़ी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो ‘पहरेदार पिया की’ में नजर आई थी। इस सीरियल में वह चाइल्ड एक्टर इरफान खान की दुल्हन बनी थी। सीरियल में उन्हें 9 साल के छोटे बच्चे की पत्नी होने की वजह से काफी ट्रोल किया गया था। इस शो को काफी विरोध का भी सामना करना पड़ा था वहीं बाद में मेकर्स ने इसे बंद करने का फैसला लिया।
शिविन नारंग से अफेयर्स के उड़ी थी खबरें
तेजस्वी प्रकाश का नाम खतरों के खिलाड़ी कंटेस्टेंट शिविन नारंग के साथ काफी चर्चा में रहा है। कहा जाता था कि दोनों एक-दूसरे को डेट करते हैं। फैंस भी इन्हें आपस में देखना काफी पसंद करते थे। हालांकि बाद में एक्ट्रेस ने सफाई देते हुए कहा था कि पता नहीं शायद हमारे बीच में क्या फैंस क्या देखते हैं लेकिन हम केवल दोस्त हैं। इससे आगे कुछ भी नहीं है। मैं सबको साफ बता रही हूं कि मैं उसे डेट नहीं करती। ” शिविन नारंग संग उनके अफेयर्स को लेकर कई लोग ट्रोल भी करते थे।
करण कुंद्रा को लेकर भी लाइमलाइट में रहती हैं तेजस्वी प्रकाश
टीवी के पॉपुलर एक्टर करण कुंद्रा से तेजस्वी प्रकाश की मुलाकात बिग बॉस 15 में हुई थी। दोनों के रिश्ते को लेकर पहले तो काफी सवाल उठाए जा रहे थे कि यह सिर्फ गेम के लिए साथ हैं। हालांकि घर से बाहर निकलने के बाद आज वे साथ हैं। कहा जाता है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और वे सीरियस हैं। वहीं तेजस्वी और करण के बीच उम्र का फासला 9 साल का है। यूजर्स कई बार तेजस्वी को ट्रोल करते हुए कहते हैं कि वह हमेशा क्यूट हरकत करने का नाटक करती है।
इंडस्ट्री में एक्टिव हैं तेजस्वी
वर्कफ्रंट की बात करें तो तेजस्वी प्रकाश टीवी इंडस्ट्री में काफी एक्टिव है। इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाली तेजस्वी ने एक्टिंग में अपना करियर आजमाया और कहने में दो राय नहीं है कि आज वह टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है। वहीं एक्ट्रेस फिलहाल एकता कपूर के शो ‘नागिन’ में नजर आ रही हैं।
Post a Comment