Swara Bhasker: लो जी बधाई हो, जहां बीते दिनों स्वरा भास्कर की प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल गयी थी वहीं बाद में इसे महज एक अफवाह बताया गया था। हालांकि इस सब को लेकर फैन काफी कंफ्यूज थे की क्या वाकई स्वरा प्रेग्नेंट है या यह सिर्फ उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। इन सब अफवाहों के बीच स्वरा ने खुशखबरी देकर ट्रोलर्स की जहां बोलती बंद कर दी है वहीं फैंस इस खबर से फुले नहीं समा रहे हैं। दरअसल एक्ट्रेस ने पति के साथ बेबी बंप की तस्वीरें शेयर कर फैंस को खास ट्रीट दी है।
स्वरा ने बेबी बंप के साथ कहीं ये बात
स्वरा ने तीन फोटोज शेयर कर कैप्शन में लिखा, “कभी-कभी आपकी सभी प्रार्थनाओं का उत्तर एक साथ मिलता है! जैसे ही हम एक पूरी नई दुनिया में कदम रखते हैं, धन्य, आभारी, उत्साहित (और अनजान!)!”
Post a Comment