क्या है पूरा मामला
FAKE NEWS ALERT
ऐक्ट्रेस स्वरा भास्कर से संबंधित ये फे़क ट्वीट सोशल मीडिया पर न्यूज़ 24 के नाम से शेयर हो रहा है
◆ ये पूरी तरह फ़ेक है, ऐसा कोई ट्वीट न्यूज़24 ने नहीं किया है pic.twitter.com/k7oOY6YCVJ
दरअसल न्यूज़ 24 नाम से एक ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थी जिसमें यह दावा किया जा रहा था कि एक्ट्रेस के पति फहद अहमद ने इस बात को कन्फर्म किया है। ट्वीट में कहा गया, “स्वरा भास्कर हुई प्रेग्नेंट, शौहर फवाद अहमद ने किया कन्फर्म, जुलाई में हो सकती है डिलीवरी, इस मशहूर हीरोइन ने फ़रवरी में ही किया था अपने से 8 साल छोटे फवाद से निकाह।” वहीं बाद में न्यूज़ 24 ने इस खबर को रिट्वीट कर कहा, “ऐक्ट्रेस स्वरा भास्कर से संबंधित ये फे़क ट्वीट सोशल मीडिया पर न्यूज़ 24 के नाम से शेयर हो रहा है। ये पूरी तरह फ़ेक है, ऐसा कोई ट्वीट न्यूज़24 ने नहीं किया है।”
राजूदास हनुमानगढ़ी अयोध्या ने ली चुटकी
स्वरा भास्कर ने विवाह के 4.5 महीने बाद ही बालक को जन्म देकर
समय से पहले काम पूर्ण करने वाले गडकरी जी को दिखाया आईना !!
वहीं इस खबर पर राजूदास हनुमानगढ़ी अयोध्या ने चुटकी लेते हुए कहा, “स्वरा भास्कर ने विवाह के 4.5 महीने बाद ही बालक को जन्म देकर समय से पहले काम पूर्ण करने वाले गडकरी जी को दिखाया आईना !!” वहीं इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं। इससे पहले भी राजूदास ने स्वरा की शादी को लेकर निशाना साधा था और कहा था कि यह शादी ज्यादा दिन नहीं चलेगी।
शादी को लेकर चर्चा में रही स्वरा
गौरतलब है कि स्वरा भास्कर की शादी ने लोगों को चौंका दिया था। एक्ट्रेस ने फहद अहमद संग कोर्ट मैरिज की बात फैंस को बताई थी तो उन्हें काफी ट्रोल किया गया था वहीं बाद में कपल ने धूमधाम से शादी रचाई थी जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
Post a Comment