ये स्टार्स आ सकते हैं नजर
मिली जानकारी के मुताबिक़ फिल्म का नाम ‘द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ कल्पना चावला’ ‘है। श्रद्धा की फिल्म में आमिर खान , अभिषेक बच्चन और फहीम खाननजर आ सकते हैं। दरअसल हाल ही में श्रद्धा कपूर को नए हेयरस्टाइल में देखा गया था जिसके बाद कहा जा रहा था कि वह किसी प्रोजेक्ट की तैयारी में जुटी है और अब यह खबर सामने आ रही है। अगर एक्ट्रेस वाकई इस फिल्म में नजर आने वाली है तो यह वाकई काफी दिलचस्प है। फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है।
कल्पना चावला की बायोपिक को लेकर तारीख
दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर अनाउंसमेंट पोस्टर काफी वायरल हुई थी। मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म के निर्माण की जिम्मेदारी प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला की कंपनी आरएसवीपी की है। श्रद्धा की फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं। चूंकि पोस्टर पर ए आर रहमान का नाम भी है इसलिए वह भी इस फिल्म का पार्ट हो सकते हैं। वहीं 29 दिसंबर की तारीख को देख कहा जा रहा है कि यह फिल्म की रिलीज डेट है। फैंस फिलहाल इसे लेकर आधिकारिक पुष्टि का इंतजार कर रहे हैं।
Post a Comment