शाहरुख खान ने लुटाया फैंस पर प्यार
दरअसल शनिवार को फैंस की भीड़ मन्नत के बाहर आई और उन्होंने शाहरुख खान के सिग्नेचर स्टेप को एक साथ किया। जी हां, मिली जानकारी के मुताबिक 300 फैंस की भीड़ एक साथ शाहरुख खान के सिग्नेचर पोज को करते हुए नजर आए। इतना ही नहीं शाहरुख खान भी फैंस के इस प्यार को जवाब देने के लिए खुद बालकनी के बाहर नजर आए। लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब शाहरुख ने खुद बालकनी से सिगनेचर स्टेप किया। इस दौरान शाहरुख वॉइस टीशर्ट लुक में काफी हैंडसम नजर आ रहे थे। उन्हें देखते ही भीड़ चिल्लाने लगी और उनकी दीवानगी हद से ज्यादा बढ़ गई।
इस तरह गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शाहरुख फैंस ने बनाई जगह
दरअसल 18 जून को पठान का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर है उसकी वजह से शाहरुख के फैंस की खुशी सातवें आसमान पर है। ऐसे में वह अपने अपने फेवरेट एक्टर को सपोर्ट करते हुए नजर आए। खास अंदाज में 300 फैंस का सिग्नेचर स्टेप कर उनका सपोर्ट करना गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया है। इस दौरान फैंस ब्लैक टीशर्ट में नजर आए जिस पर चैनल का नाम भी लिखा हुआ है जहां पठान रिलीज होने वाली है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
ताबड़तोड़ कमाई के मामले में पठान ने तोड़े रिकॉर्ड्स
बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म देशभर में 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई वाले क्लब में शामिल है। वहीं वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ की कमाई कर चुकी है। रूस में ‘पठान’ 3000 स्क्रीन पर 13 जुलाई को रिलीज होने के लिए तैयार है। इतना ही नहीं बांग्लादेश भी पठान को रिलीज करने की तैयारी में है। कहने में दो राय नहीं है कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की यह फिल्म ताबड़तोड़ कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ रही है। इस फिल्म में सलमान खान भी कैमियो रोल में नजर आए थे।
Post a Comment