फिल्म का आधा बजट है कार्तिक आर्यन की फीस
भूलभुलैया के बाद कार्तिक आर्यन की दो फिल्में बॉक्स ऑफिस में कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाई। ऐसे में फैंस सत्यप्रेम की कथा को लेकर काफी उम्मीदें लगाए हुए हैं। कार्तिक आर्यन के लिए इस फिल्म का हिट होना काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि उनकी फ्रेडी और शहजादा काफी बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। पिछली दो फिल्में फ्लॉप होने के बाद भी अगर कार्तिक आर्यन की फीस की बात की जाए तो इस फिल्म में कार्तिक आर्यन ने मेकर्स से तगड़ी फीस चार्ज की है। मिली जानकारी के अनुसार इस फिल्म का बजट 50-60 करोड़ रुपए के बीच में है। ऐसे में कार्तिक आर्यन ने सत्य प्रेम की कथा के लिए फिल्म का आधा बजट यानी 25 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।
कियारा आडवाणी के हाथ लगे इतने रुपए
वहीं अगर फिल्म की एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की फीस की बात की जाए तो इस फिल्म के लिए कियारा आडवाणी ने 5 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन सत्य प्रेम अग्रवाल का किरदार निभाने वाले हैं। वही कियारा आडवाणी कथा देसाई के किरदार में नजर आएंगी। इसी के साथ इस फिल्म में इन दोनों के अलावा गजराज राव भी है। उन्होंने इस फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। वही सुप्रिया पाठक इस फिल्म में कार्तिक आर्यन की मां के कैरेक्टर का रोल प्ले करेंगी। उन्होंने इस फिल्म 75 लाख रुपए फीस ली है।
Post a Comment