शूटिंग से पहले काफी डरी हुई थी रवीना
रवीना टंडन ने हाल ही में गाने को लेकर चुप्पी तोड़ी है। यह सच है की इस गाने को देख यही लगता है कि इसमें कुछ सीन्स ऐसे हैं जो काफी एक्साइटिंग है। वहीं रवीना की अदाएं और अक्षय का रोमांटिक अंदाज और साथ में जबरदस्त डांस इसे और भी ख़ास बनाने के लिए काफी है। गाने को देख शायद आपने सोचा भी नहीं होगा इसकी शूटिंग से पहले रवीना इतनी डरी और सहमी होगी क्योंकि फिल्म और गाने में उनका कॉन्फिडेंस देखने लायक है। बारिश की पानी में हल्की साड़ी में जैसे रवीना अपना जादू चला रही है उसे देख लोग काफी उत्साहित हो जाते हैं।
रवीना ने कहीं ये बात
गाने की शूटिंग से पहले ही मेकर्स के सामने रवीना ने कहा था कि उनकी शर्तें मानी जाएगी तभी वह यह कर सकती है। इस बारे में एक्ट्रेस ने कहा, “मैं बहुत स्पष्ट थी कि मेरी साड़ी नहीं उतरेगी और यह नहीं होना चाहिए। गाने में कोई किस सीन नहीं होगा और कुछ भी ऐसा नहीं होगा जो कैमरे पर अच्छी ना लगे। बहुत मेहनत के बाद हमने उस गाने को बनाया।”
गाने को करने के लिए तैयार नहीं थी रवीना
इससे पहले भी ‘मोहरा’ के प्रोडक्शन डिजाइनर ने इस बात का खुलासा किया था कि रवीना इस गाने को नहीं करना चाहती थी। उन्होंने साफ़ तौर पर इसके लिए मना भी कर दिया था। गाने में सीन्स को लेकर वह काफी असहज भी थी। उन्होंने कहा था कि रवीना का मानना था कि इस गाने में उन्हें देखकर उनके पिता खुश नहीं होंगे और उन्हें अच्छा नहीं लगेगा। बाद में फिल्म के निर्देशक राजीव राय ने रवीना को काफी समझाया तो फिर वह इस गाने के लिए हामी भरी थी।
Post a Comment