रणबीर कपूर ने किया बड़ा खुलासा
हाल ही में एक इंटरव्यू में रणबीर ने खुलासा किया कि वह आलिया के बेडरूम में सोने से परेशान है। आलिया की सोने की आदत काफी अलग है जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि आलिया का सिर कहीं और होता है और पैर कहीं और और धीरे-धीरे मुझे एक कॉर्नर में जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि वह परेशान हैं। एक्टर ने कहा, “जब आलिया सोती हैं तो उनका बेड अचानक छोटा होने लगता है। इस दौरान उनका सिर कहीं होता है तो हाथ कहीं और पैर किसी ओर कॉर्नर में। मैं अपने बेड पर सिमट जाता हूं और एक कॉर्नर में रहता हूं।” इसे सुनकर आलिया ने कहा, “तुम इसे झेलते हो?” तो रणबीर ने कहा, “हां मैं झेल ही रहा हूं।”
इस बात से परेशान है आलिया भट्ट
आलिया भट्ट ने कहा कि रणबीर किसी बात काजवाब नहीं देते हैं और उन्हें हिलाकर पूछना पड़ता है। कभी-कभी तो ऐसा हो जाता है कि उन्हें हिलाने के बाद भी वह जवाब नहीं देते हैं और वह इस आदत से परेशान हैं। रणबीर काफी कम बोलते हैं और ऐसे में यह आदत से आलिया परेशान है।
इस फिल्म में नजर आ सकते हैं रणबीर और आलिया
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर और आलिया की पहली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ थी जिसमें दोनों एक साथ नजर आए थे। कहा जाता है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों एक-दूसरे के करीब आए थे। वहीं रणबीर और आलिया एक बार फिर रामायण में राम और सीता की जोड़ी के रूप में नजर आने के लिए काफी सुर्खियों में है।
Post a Comment