एक्ट्रेस टीना घई ने दी हेल्थ अपडेट
महाभारत सीरियल में “शकुनी मामा” का किरदार निभाने वाले गूफी पेंटल की हेल्थ अपडेट टीवी एक्ट्रेस टीना घई ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर गूफी पेंटल की एक तस्वीर शेयर की जिसमें उन्होंने एक्टर की सीरियस कंडीशन के बारे में बताया। इसी के साथ कैप्शन में लिखा कि, “ गूफी पेंटल जी तकलीफ में हैं। प्रार्थना कीजिए। ओम साई राम प्रेयर्स, प्रेयर्स फॉर हीलिंग, प्रेयर्स नीडेडे।” ऐसे में एक्टर की इस हालत को देखते हुए उनके फैंस टीना घई की गई पोस्ट पर जमकर कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं साथ ही उनके ठीक होने की दुआ भी मांग रहे हैं।
सीरियस हेल्थ कंडीशन में भर्ती हुए गूफी पेंटल
इसी कड़ी में रिपोर्ट के अनुसार टीवी एक्ट्रेस टीना घई ने यह भी कहा कि, गूफी पेंटल के फैमिली वालों ने किसी से भी कोई डिटेल शेयर करने को मना किया है। वही एक्ट्रेस ने फैंस से अपील की है कि, वह गूफी पेंटल के जल्दी ठीक होने की दुआ करें। ऐसा बताया जा रहा है कि, गूफी पेंटल काफी समय से बीमार थे और 31 मई को उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई जिसके चलते उन्हें अस्पताल में सीरियस हेल्थ कंडीशन में भर्ती कराया गया है। गूफी पेंटल ने 1980 के दशक में कई फिल्मों में काम किया। इसी के साथ वो कई सीरियल में भी अपनी दमदार एक्टिंग का प्रदर्शन दिखा चुके है।
Post a Comment