इस फिल्म ने बदल दी किस्मत
अगर डिंपल की जिंदगी की बात करें तो यह सच में काफी चुनौतीपूर्ण रही है। रईश परिवार में जन्म होने के बाद फ़िल्मी सफ़र भी काफी दिलचस्प रहा है। इस सब की शुरुआत तब हुई जब राज कपूर की नजर एक पार्टी के दौरान डिंपल पर पड़ी थी और उन्होंने फैसला कर लिया कि वह अपनी फिल्म ‘बॉबी’ में उन्हें कास्ट करेंगे। इस फिल्म को उन्होंने ऋषि कपूर को ऑफर किया था। कहने में दो राय नहीं है कि राज कपूर का यह फैसला उनके लिए सही साबित हुई और फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था।
राजेश खन्ना ने किया था प्रपोज
इस फिल्म के जरिए डिंपल ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा और यह बता दिया कि इंडस्ट्री में वह दबदबा दिखाने आ गयी है। इस फिल्म से उनके चाहने वालों की लाइन लग गयी थी लेकिन एक शख्स ऐसा भी था जो उन्हें दीवानों की तरह चाहने लगा था। यह शख्स कोई और नहीं बल्कि उस समय के सुपरस्टार राजेश खन्ना थे। एक दिन राजेश ने समंदर किनारे अपने प्यार को प्रोपोज किया और डिंपल भी मना नहीं कर पाई। राजेश खन्ना की फैन होने की वजह से वह काफी खुश थी और उन्हें ऐसा लगा कि उन्हें जिंदगी में सब मिल गया। इस दौरान राजेश खन्ना ने यह शर्त रख दी थी कि शादी के बाद डिंपल को इंडस्ट्री छोड़नी होगी। प्यार की वजह से उन्होंने इस शर्त को मान लिया और 16 साल की उम्र में राजेश की दुल्हनिया बन गयी थी।
इस एक्टर संग जुड़ा था डिंपल का नाम
इस शादी के बाद जहां एक तरफ ‘बॉबी’ हिट हुई वहीं राजेश और डिंपल की दो बेटियां ट्विंकल और रिंकी का जन्म हुआ। मशादी को 9 साल गुजरे और दोनों शादीशुदा जिंदगी को एन्जॉय कर रहे थे लेकिन लड़ाई-झगड़े होने के बाद डिंपल ने राजेश को छोड़ दिया लेकिन उन्होंने कभी तलाक नहीं लिया। राजेश से अलग होने के बाद एक बार फिर उन्होंने में इंडस्ट्री में वापसी की थी। कहा जाता है कि इस दौरान वह सनी देओल को डेट करने लगी थी और दोनों का रिश्ता 11 साल तक रहा था वहीं बाद में राजेश खन्ना के पास डिंपल वापस चली गयी थी। 27 साल बाद घर वापसी के बाद वह राजेश खन्ना के साथ अंत समय तक रही थी।
Post a Comment