ताबड़तोड़ रोमांस करते नजर आए खेसारी
खेसारी लाल यादव के इस वीडियो की बात करें तो इसमें उनके ओपोजिट यामिनी सिंह तहलका मचा रही हैं। दोनों के बीच की केमेस्ट्री और रोमांस देखने लायक है। फैंस इस जोड़ी पर प्यार लुटा रहे हैं और उनके बीच एक अलग स्पार्क साफ़ दिख रहा है। यह गाना वैसे तो होली स्पेशल है लेकिन इसका खुमार लोगों के बीच हर तरफ देखने को मिल रहा है। खेसारी अपने अंदाज से लोगों का दिल जीत रहे हैं और एक्ट्रेस के साथ उनकी केमेस्ट्री लोगों को चौंकाने के लिए काफी है।
वीडियो पर फैंस लुटा रहे हैं खूब प्यार
इस वीडियो को Saregama Hum Bhojpuri यूट्यूब चैनल से जारी किया गया और इस पर 25 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने को जारी करते हुए चैनल ने लिखा, “ज़रा ध्यान दीं सारा तमाम..पेश है Khesari भईया का होली स्पेशल “गरम गोदाम”..अब बजेगा यही सुबह-शाम!” इस गाने को खेसारी ने नेहा राज संग आवाज दी है। खेसारी अपने गानों से लोगों को हर बार खूब इम्प्रेस करते हैं और उनका हर अंदाज लोगों को काफी पसंद है। किसी भी एक्ट्रेस संग उनकी जोड़ी लोगों के बीच छा जाती है।
यहां देखें Video:-
Post a Comment