खेसारी और कोमल की केमेस्ट्री है लाजवाब
वीडियो में खेसारी कोमल सिंह के साथ खूब रोमांस कर रहे हैं। शॉर्ट वेस्टर्न ड्रेस में एक्ट्रेस को देख खेसारी मदहोश हो जाते हैं और फिर उनका रोमांस किसी को भी कायल करने के लिए काफी है। गाने में दोनों स्टार्स के बीच की केमेस्ट्री और डांस देखने लायक है और स्टेप्स ऐसे हैं जिसे देख आप झुमने पर मजबूर हो जाएंगे। इस बात में कोई शक नहीं है कि खेसारी और कोमल की जोड़ी तबाही मचा रही है और दोनों जबरदस्त डांस करते नजर आए।
फैंस के बीच है खेसारी का खुमार
फैंस के बीच खेसारी का खुमार इस कदर देखने को मिलता है कि उनके गाने रिलीज होने के साथ लोगों के बीच वायरल होने लगते हैं। जब उनके नए गाने रिलीज नहीं होते हैं तो लोग उनके पुराने गाने को ही सुनते हैं और वह खूब वायरल भी होता है। लोगों के दिलों में खेसारी के लिए दीवानगी इस कदर बरकरार है कि वह उनके गानों का बेसब्री से इंतजार भी करते हैं।
अब तक मिले इतने व्यूज
Aadishakti Films यूट्यूब चैनल पर ‘हमार जिला’ गाना 5 जून को जारी किया गया है और इसे अब तक 8 लाख व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने को खेसारी लाल यादव और नेहा राज ने आवाज दी है और लिरिक्स विशाल भारती का है।
यहां देखें Video:-
Post a Comment