वीडियो में दिखा ट्रिपल रोमांस
आमतौर पर जब कोई गाना रिलीज होता है तो उसमें एक्टर और एक्ट्रेस की बात होती है लेकिन इस दरम्यान इस वीडियो में स्टार्स की जोड़ी नहीं बल्कि ट्रिपल रोमांस देखने को मिलेगा। यह वीडियो इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें खेसारी और निरहुआ दोनों आम्रपाली के साथ ठुमके लगा रहे हैं। इस दौरान उनके बीच गजब की केमेस्ट्री देखने को मिल रही है और इतना ही नहीं इन्होने तबाही मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। वीडियो में तीनों के बीच की बॉन्डिंग और ठुमके जबरदस्त हैं।
वीडियो को लोग कर रहे हैं खूब पसंद
आम्रपाली और निरहुआ ही नहीं खेसारी की जोड़ी भी जबरदस्त बवाल मचा रही है। इस गाने का नाम चोख लागे सामान दादा भाला के नोख (Chokh Lage Saman Dada Bhala Ke Nokh) है। इस गाने को खेसारी लाल यादव ने अपनी आवाज दी है और यह फिल्म ‘दूध का कर्ज’ से है। इस वीडियो को Wave Music Bhojpuri से 2017 में जारी किया गया है और इसपर अब तक 6 लाख 47 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
यहां देखें Video:-
Post a Comment