वीडियो में दिखा अक्षरा और पवन का रोमांस
गाने के वीडियो की बात करें तो अक्षरा सिंह साड़ी पहनकर खुले बालों में ठुमके लगा रही हैं। कजरारे नैना और उनकी अदाओं को देख पवन सिंह रोमाटिक हो जाते हैं। वीडियो में बेडरूम रोमांस को भी जगह दी गयी है जिसे देख लोगों के दिलों पर छुरियां चली लाजमी है। दोनों के बीच की केमेस्ट्री और रोमांस देखने लायक है और यही वजह है कि सालों बाद भी यह गाना काफी चर्चा में है। इस वीडियो में दोनों का अंदाज और अवतार खास है जिसे लोगों से खूब प्यार मिल रहा है।
मिलियन पार हैं व्यूज
पवन सिंह और अक्षरा सिंह का यह गाना ‘भर जाता ढोडी’ भोजपुरी फिल्म ‘पवन राजा’ का है। यह गाना इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें पवन सिंह ना सिर्फ अक्षरा के साथ एक्टिंग कर रहे हैं बल्कि प्रियंका सिंह के साथ अपनी आवाज भी दी है। अगर गाने में पवन सिंह की एक्टिंग और सिंगिंग दोनों देखने को मिले तो गाने का ट्रेंड में आना तो लाजमी है। इस गाने के लिरिक्स छोटन मनीष नर लिखे हैं वहीं म्यूजिक डायरेक्टर अविनाश झा घुंघरू हैं। इस गाने को Wave Music यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है और इसे अब तक 71 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
यहां देखें Video:-
Post a Comment