क्या असुर 2 में पकड़ा जाएगा सीरियल किलर
दूसरे सीजन की शुरुआत वही से होती है जहां पहले सीजन की कहानी खत्म हुई थी। अच्छाई और बुराई के बीच जो जंग पहले पार्ट में दिखा अब वह और भी आगे है। इस सीरीज में पहले की कहानी को आगे बढ़ाई गई है। इस सीजन में यह पता चल जाता है कि शुभ जोशी ही असली सीरियल किलर है। सीबीआई अफसर धनंजय राजपूत और फॉरेंसिक एक्सपर्ट निखिल ‘असुर’ यानी उस सीरियल किलर को पकड़ने के लिए जुट जाते हैं।
असुर को पकड़ने के पीछे हैं निखिल और धनंजय
जहां अतीत में दोनों के बीच काफी अनबन हुई थी वहीं इस सीजन में दोनों साथ में उस किलर को पकड़ने में जुटे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या असली सीरियल किलर गिरफ्त में आएगा। ‘असुर’ एक के बाद एक हत्याएं करता है लेकिन अलग ढंग से। जहां धनंजय की नौकरी चली जाती है वहीं निखिल की बेटी का मर्डर हो जाता है।
अब तक हुए हैं इतने एपिसोड रिलीज
ट्रेलर को जारी कर जियोसिनेमा ने लिखा था ‘मायायुद्ध निकट है, कलयुग को उसके चरमसीमा तक पहुंचाने का समय आ गया है। ‘असुर’ आ गया है।” ‘असुर 2’ ओनी सेन के निर्देशन में बनाई गयी है। सीरीज में अरशद वारसी, बरुन सोबती, अनुप्रिया गोयनका, रिद्धी डोगरा, विशेष बंसल, शारिब हाशमी नजर आ रहे हैं। अब तक इस सीरीज के 2 एपिसोड्स जारी हुए हैं और दर्शक और एपिसोड्स की मांग कर रहे हैं।
यूजर्स के रिएक्शन
In my cenima experience I never saw this type of clean dialogue writing 🙏#Asur2 pic.twitter.com/m08e1fMCs8
— ಅಮೃತ್ v k (@AmrutVK4) June 1, 2023
After Watching First Two Episodes Of #Asur2 I Must Say That This Season Will Reach Our Excitement & Our 3 Long Years Of Wait Will Definitely Worth It.Both Episodes Are Engaging & Exciting.Looking Forward To Watch The Remaining Episodes 👌😍🔥#Asur2OnJioCinema pic.twitter.com/ssKDLvZz2S
— 𝐌𝐀𝐍𝐀𝐒 (@BeingManas3) June 1, 2023
An absolutely brilliant start to #Asur2 : The 2 episodes make you revisit the case of an antagonist driven to create anarchy!
— ANMOL JAMWAL (@jammypants4) June 1, 2023
The characters are burdened by guilt & grief but want the madness to end: The layered writing stays consistent: Pumped to see more 🔥 pic.twitter.com/xGIzMl00us
Post a Comment