थाई स्लिट ड्रेस में श्वेता का जलवा
इन तस्वीरों को शेयर कर श्वेता ने लिखा, “उकियो।” फोटोज में श्वेता प्लंजिंग नेक लाइन थाई हाई स्लिट ड्रेस में अपनी टोंड लेग्स को बखूबी दिखा रही है और ऐसे में सोशल मीडिया पर हंगामा मचना भी जायज है। वन स्ट्रिप ड्रेस और वह भी थाई स्लिट ऐसे में श्वेता तिवारी का अंदाज सोशल मीडिया पर आग लगा रही है। उनके इस लुक को देख लोगों के पसीने छूट रहे हैं। मिनिमल न्यूड मेकअप और नो एक्सेसरीज लुक भी श्वेता की खूबसूरती को बखूबी बयां कर रही है।
फोटोज पर यूजर्स दे रहे हैं मजेदार कमेंट्स
फोटोज को देख एक यूजर ने कहा, “आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं।” एक और फैन ने लिखा, “तुम हुस्न परी तुम जाने जहां।” एक और दिलफेंक आशिक ने कहा, “तू एटम बम है तुझे पता है।” एक फैन ने कहा, “भगवान की खूबसूरत कला।” एक और यूजर ने कहा,
“आप सच में हुस्न की परी हो मैडम।”
चर्चा में रहती हैं श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है क्योंकि उन्होंने इंडस्ट्री में एक अलग छाप छोड़ चुकी है। एक्ट्रेस को देख उनकी उम्र का अंदाजा लगाना वाकई मुश्किल है और वह हर बार साबित करती है कि फैशन में उनका वाकई कोई जवाब नहीं है। वह सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहती हैं।
Post a Comment