लंबे बालों में नजर आए शाहरुख
दरअसल हाल ही में गौरी खान के बुक लॉन्च के इवेंट के दौरान शाहरुख खान खास अंदाज में नजर आए थे। इस दौरान उनके लुक ने लोगों का ध्यान खींचा। शाहरुख खान पोनी टेल हेयर स्टाइल में नजर आए जिसके बाद लोग यह मान रहे हैं कि वह ‘टाइगर 3’ में भी लंबे बालों में नजर आ सकते हैं। माना जा रहा है कि शाहरुख खान के लंबे बालों का जादू ‘पठान’ में चला था ऐसे में अगर वह इस कैमियो रोल में भी अगर लंबे बालों से जादू चलाते हैं तो यह फैन्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। जब शाहरुख को लोगों ने इस लुक में देखा तो इंटरनेट पर मानो तहलका मच गया है।
एक्शन सीन में नजर आएंगे शाहरुख
रिपोर्ट्स की माने तो शाहरुख खान इस फिल्म में एक्शन सीन्स करते हुए नजर आएंगे जिसे देखने के लिए लोग काफी उत्साहित हैं। कहा यह जा रहा है कि ‘टाइगर 3’ में सलमान और शाहरुख और ज्यादा धमाल मचाएंगे और यह पठान से ज्यादा दिलचस्प होने वाला है। पठान में दोनों को साथ देखकर फैन्स झूम उठे थे और ऐसे में एक बार उन्हें साथ देखना वाकई काफी खास है।
Post a Comment