The Kapil Sharma Show: ‘द कपिल शर्मा शो’ पिछले लंबे समय से फैन्स का एंटरटेन कर रहा है और इस शो की लोगों के बीच एक जबरदस्त पॉपुलैरिटी है। इस शो पर हर हफ्ते कोई ना कोई स्टार्स शिरकत करते हैं और अपनी फिल्म या प्रोजेक्ट्स को प्रमोट करते हुए नजर आते हैं। शवो के होस्ट कपिल शर्मा गेस्ट के साथ मस्ती-मजाक करते हैं और कभी-कभी खुद की फजीहत भी कर लेते हैं। कपिल शर्मा शो में पर्सनल जिन्दगी ले लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक को लेकर बात करते हुए नजर आते हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक प्रोमो काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक बार फिर कपिल अपनी ही फिल्म का मजाक बनाते हुए नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरी खबर।
कपिल शो में पहुंचे ये स्टार्स
दरअसल अपकिंग एपिसोड में बेलमकोंडा श्रीनिवास, नुसरत भरुचा और भाग्यश्री अपनी फिल्म छत्रपति को प्रमोट करने पहुंचेंगे। यह फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है वहीं ये स्टार्स फिल्म को लेकर भी शो में बात करते हुए दिखेंगे। ऐसे में गेस्ट के साथ कपिल हमेशा की तरह मस्ती करते हैं। प्रोमो में आप देख सकते हैं कि मजाक करते-करते कपिल अपनी ही फिल्म की खिल्ली उड़ा लेते हैं। इस प्रोमो वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर प्यार भी लुटा रहे हैं।
वीडियो में मस्ती मूड में नजर आए कपिल
Iss weekend raat 9:30 baje, #SonyEntertainmentTelevision par #TheKapilSharmaShow mein, khud aa rahe hain the Sheikh from Dubai.. jamaane mehfil with team #Chatrapathi, in Mumbai. 🙌💥 pic.twitter.com/CwSFg1uNVm
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कृष्णा अभिषेक पहले मस्ती करते नजर आते हैं और लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं। वहीं बाद में कपिल बेलमकोंडा श्रीनिवास से पूछते हैं कि आपकी फेवरेट फिल्म कौन सी है। इस पर उन्होंने जवाब दिया कि उन्हें ‘दिल चाहता है’ और ‘रंग दे बसंती’। इस पर कपिल ने तेलुगु स्टार से कहा कि “मतलब सब अच्छी अच्छी देखते हैं, फिरंगी नहीं देखी कभी आपने?” वहीं कपिल इतने पर भी नहीं रुके और उन्होंने आगे कहा, “मैं तो उस आदमी को ढूंढ रहा हूं जिसने ये फिल्म देखी है।” कपिल की इस बात को सुनकर लोग खूब हंसने लगे।
फिल्म में नहीं चला था कपिल का जादू
बता दें कि राजीव धिंगरा के निर्देशन में बनी ‘फिरंगी’ कपिल शर्मा की ही फिल्म है जो 2020 में रिलीज हुई थी। वैसे तो कपिल शर्मा को लोग काफी प्यार करते हैं लेकिन इस फिल्म को दर्शकों से खास प्यार नहीं मिला था। वहीं हाल ही में कपिल शर्मा फिल्म ‘ज्विगाटो’ रिलीज हुई थी जिसे लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी।
Post a Comment