कृष्णा अभिषेक ने कहीं ये बात
कृष्णा अभिषेक को शो में वापस देखकर फैन्स काफी खुश हैं वहीं गुत्थी का भी इंतजार कर रहे हैं। वहीं कृष्णा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह इस बारे में बात कर रहे हैं। जब सुनील ग्रोवर की शो में वापसी को लेकर कृष्णा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फिलहाल इस तरह का कोई प्लान नहीं है लेकिन अगर ऐसा होता है तो यह सबके लिए अच्छा है। उन्होंने कहा कि “मैं खुद उनका बहुत बड़ा फैन हूं और उनके साथ काम करना वाकई काफी कमाल है और मैं काम करना चाहता हूं।”
यह है मामला
दरअसल रिपोर्ट्स की माने तो साल 2018 में टूर से वापस लौट रहे कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की लड़ाई हो गई थी और उन्होंने गुस्से में थप्पड़ जड़ दिया था। इस वाकये के बाद ग्रोवर ने इस शो को छोड़ दिया। हालांकि कपिल इस मामले में उनसे माफ़ी भी मांग चुके हैं लेकिन लोगों का मानना है कि सुनील इस हादसे को भूल नहीं पा रहे हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर यह खबर आती है कि एक्टर की वापसी हो सकती है लेकिन इस मामले में सुनील बात करने से हमेशा बचते हुए नजर आते हैं।
Post a Comment