The India House: आरआरआर (RRR) फिल्म से खास पहचान बना चुके राम चरण की आज ना सिर्फ साउथ इंडस्ट्री में बल्कि दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। साउथ के इस सुपर स्टार के पाइपलाइन में कई प्रोजेक्ट्स हैं लेकिन फिलहाल वह खास फिल्म को लेकर चर्चा में है। जी हां, सोशल मीडिया पर उनकी अपकमिंग फिल्म ‘द इंडिया हाउस’ खूब सुर्खियों में है और इसकी झलक जबसे फैंस ने देखी है उन्हें अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा है। हालांकि अगर आप अब तक इस फिल्म की झलक को नहीं देखे हैं तो आपको बता दें कि इसमें आप राम चरण को लीड एक्टर के तौर पर नहीं देख सकेंगे। दरअसल राम चरण के प्रोडक्शन हाउस के तले यह फिल्म बनाई जाएगी। आये जानते हैं इस फिल्म के बारे में विस्तार से।
इन एक्टर्स का रहेगा फिल्म में जलवा
रामचरण के प्रोडक्शन बैनर तले बनने वाली फिल्म ‘द इंडिया हाउस’ को लेकर लोगों की बैचैनी बढ़ गई है। फिल्म में निखिल सिद्धार्थ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे और उनका बखूबी साथ देंगे अनुपम खेर। दोनों की जोड़ी पहले ‘कार्तिकेय’ फिल्म में नजर आ चुकी है और लोगों ने इसे खूब पसंद भी किया था।
क्या होगी फिल्म की कहानी
फिल्म की झलक देखने के बाद यह कहा जा रहा है कि फिल्म आजादी से पहले की कहानी है। इसमें खासतौर से लंदन और भारत की कहानी को दिखाया गया है जो लोगों की पसंद को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस फिल्म में रोमांस को भी फिल्माया गया है जो लोगों को जरुर पसंद आएगी।
राम चरण ने कहीं ये बात
On the occasion of the 140th birth anniversary of our great freedom fighter Veer Savarkar Garu we are proud to announce our pan India film - THE INDIA HOUSE
— Ram Charan (@AlwaysRamCharan) May 28, 2023
headlined by Nikhil Siddhartha, Anupam Kher ji & director Ram Vamsi Krishna!
Jai Hind!@actor_Nikhil @AnupamPKher… pic.twitter.com/YYOTOjmgkV
अपने प्रोडक्शन बैनर के तले बनने वाली फिल्म को लेकर राम चरण ने कैप्शन में लिखा, “हमारे महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर गारू की 140 वीं जयंती के अवसर पर हमें अपनी पैन इंडिया फिल्म ‘द इंडिया हाउस’ की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है, जिसमें निखिल सिद्धार्थ, अनुपम खेर जी मुख्य भूमिकाओं में और निर्देशक राम वामसी हैं।” आरआरआर के बाद राम चरण की पॉपुलैरिटी में और इजाफा हुआ है। साउथ ही नहीं पैन इंडिया फिल्मों में भी राम चरण ने अलग पहचान बनाई है।
अपने प्रोडक्शन बैनर के तले बनने वाली फिल्म को लेकर राम चरण ने कैप्शन में लिखा, “हमारे महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर गारू की 140 वीं जयंती के अवसर पर हमें अपनी पैन इंडिया फिल्म ‘द इंडिया हाउस’ की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है, जिसमें निखिल सिद्धार्थ, अनुपम खेर जी मुख्य भूमिकाओं में और निर्देशक राम वामसी हैं।” आरआरआर के बाद राम चरण की पॉपुलैरिटी में और इजाफा हुआ है। साउथ ही नहीं पैन इंडिया फिल्मों में भी राम चरण ने अलग पहचान बनाई है।
Post a Comment