इतने किलो वजन को रणदीप ने किया कम
किसी भी रोल में फिट आने के लिए स्टार्स का वजन कम और ज्यादा करना आम है। अपनी फिल्म और प्रोजेक्ट की अहमियत और जरुरत को देखते हुए स्टार्स को वजन को कम और ज्यादा करना पड़ता है और कुछ ऐसा ही रणदीप हुड्डा ने भी किया है। वीर सावरकर के किरदार को निभाने के लिए रणदीप ने 4 महीने में 26 किलो वजन को कम किया है। जहां एक्टर पहले 86 किलो के थे वहीं अब वह 26 किलो वजन को कम कर चुके हैं। यह बात सच है कि एक्टर का यह अलग लुक देख लोग दंग रह गए हैं।
4 महीने तक इस डाइट को किया फ़ॉलो
फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद पंडित की माने तो रणदीप ने खुद के वजन को कम करने के लिए 4 महीने तक खुद पर मेहनत करने में कोई कसर नहीं छोड़ा। यह फिल्म जब उन्हें मिली थी उस समय वह 86 किलो के थे लेकिन उसके बाद वह किरदार में फिट आने के लिए काम करते रहे। उन्होंने 4 महीने तक सिर्फ एक खजूर और एक गिलास दूध को ही डाइट में शामिल किया था।
वीर सावरकर के पोते से मिले थे रणदीप
रिपोर्ट्स की माने तो वह इस किरदार में पूरी तरह डूब गए थे और ऐसे में उन्होंने बाल भी उसी जगह से हटाए जहां वीर सावरकर के नहीं थे। इस रोल के लिए रणदीप ने वीर सावरकर के पोते से इस फिल्म के लिए परमिशन भी थी और उनसे इस फिल्म के लिए काफी बात भी की थी। बता दें कि इस फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद पंडित हैं और रणदीप हुड्डा डायरेक्शन में डेब्यू कर रहे हैं।
Post a Comment