कौन है स्वरा का सौतन
स्वरा ने एक पोस्ट को शेयर कर लिखा “हमारे दोस्त, कॉमरेड और फहद के मूल जीवनसाथी को जन्मदिन की बधाई अरीश कमर। हमेशा हमारा साथ देने और शुरुआत से ही साथ रहने के लिए धन्यवाद, यह सुनिश्चित करने के लिए कि हमारे कोर्ट के कागजात समय पर जमा किए गए थे, हमारे गवाह होने के लिए और अब तक का सबसे अच्छा ‘सौतन’ होने के लिए!”
यूजर्स दे रहे हैं मजेदार रिएक्शन
बता दें कि इस पोस्ट में आप देख सकते हैं कि फहद के दोस्त अरीश कमर फहद और स्वरा के साथ खूब एन्जॉय कर रहे हैं। पोस्ट से इतना तो तय है कि अरीश फहद और स्वरा के साथ खास बॉन्डिंग शेयर करते हैं। इस पोस्ट को देख फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने कहा, “अब तक का सबसे बेस्ट सौतन है ये।”
शादी के बाद फैंस को किया था हैरान
गौरतलब है कि लोगों के बीच फहद और स्वरा उस समय चर्चा में आ गए थे जब दोनों ने अपनी कोर्ट मैरिज की जानकारी लोगों को दी थी। दोनों की शादी से लोग हैरान रह गए थे। आनन फानन में हुई शादी के बाद कपल ने मेहमाननवाजी का भी मौक़ा दिया था। बाद में दोनों रस्मो रिवाजों के साथ शादी के बंधन में बंधे थे।
Post a Comment