दरवाजा तोड़कर शव किया बरामद
सोनभद्र के एसपी डॉ यशवीर सिंह के मुताबिक जिला मुख्यालय के पास तिरुपति होटल में महाराष्ट्र निवासी एक फिल्ममेकर रुके हुए थे। जिनकी फिल्म की शूटिंग पिछले कुछ दिनों से जिले में जारी थी। सुबह डायल 112 पर होटल कर्मचारियों की तरफ से सूचना प्राप्त हुई । पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर दरबाजा खोलने की कोशिश की। अंदर से बन्द होने के कारण पुलिस ने दरवाजा तोड़कर घुसी तो फ़िल्म डायरेक्टर का शव बिस्तर पर पड़ा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
कल शूटिंग का आखिरी दिन था
फिल्म डायरेक्टर 11 मई को ही अपनी पूरी फिल्म यूनिट को लेकर सोनभद्र शूटिंग के लिए आये थे। इन 12 दिनों के अंदर उन्होंने फिल्म ‘दो दिल बंधे एक डोरी से’ की जिले के अलग अलग स्थानों पर शूटिंग की थी। होटल के मालिक प्रणव देव पांडे ने बताया कि कल शूटिंग के आखिरी दिन था। तो उन्होंने सभी स्टाफ का पेमेंट किया और नायक, नायिका को विदा कर रात होटल में आकर सो गए। कल मंगलवार को ही उनकी कुछ तबियत खराब थी। तो पास के ही नर्सिंग होम में दिखवाकर दवा ले ली थी।
Post a Comment