क्या है वीडियो में खास
#WATCH | Actress Sara Ali Khan offers prayers at Ujjain's Mahakal temple in Madhya Pradesh pic.twitter.com/qdBYLZlYUK
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सारा मध्य प्रदेश के उज्जैन महाकाल मंदिर पहुंची हैं। इस दौरान वह अपने ट्रेडिशनल अंदाज में नजर आई। वह पिंक चुनरी को सिर पर लिए भक्ति में लीन नजर आ रही हैं। सारा ने इस दौरान माथे पर चंदन भी लगाए हैं और वह पहले मंदिर में प्रवेश का इंतजार करती हैं और फिर बाद में शिवलिंग पर जल भी चढ़ाती है। वीडियो में उनका आस्था तो साफ़ झलक रहा है और वह भजन कीर्तन में काफी खोई नजर आई।
यूजर्स ले रहे हैं मजे
वीडियो को देख यूजर्स का एक वर्ग नाराज है और सारा का यूं मंदिर जाना उन्हें पसंद नहीं आ रहा है। इस बीच एक यूजर ने कहा, “इस्लाम खतरे में है।” एक और यूजर ने कहा, “इस्लाम का मीठा जहर।” एक और यूजर ने कहा, “अपकमिंग फिल्म के लिए पब्लिसिटी स्टंट।” एक और ट्रोलर ने कहा, “आप लोगों को सिर्फ भगवान की याद फिल्म रिलीज से पहले आती है।”
चर्चा में है सारा और विक्की की फिल्म
गौरतलब है कि इससे पहले सारा अली खान लखनऊ में शिव दर्शन करने विक्की कौशल के साथ पहुंची थी और इस दौरान वह मंदिर में हाथ जोड़कर नजर आ रही हैं। बता दें कि दोनों की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म एक फैमिली कॉमेडी ड्रामा है जिसे देखने के लिए लोग काफी उत्साहित हैं।
Post a Comment