एक ब्लॉकबस्टर फिल्म की है सान्या को जरुरत
हाल ही में अपनी फिल्म ‘कटहल’ को लेकर प्रमोशन में पहुंची सान्या मल्होत्रा ने कहा है कि वह शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ में नजर आने वाली हैं। ऐसे में फैन्स का उत्साहित होना लाजमी है। यह बात सच है कि दंगल के बाद सान्या की फिल्में ज्यादा हिट नहीं हुई लेकिन वह किसी ना किसी फिल्मों में लगातार नजर आती रही हैं। अब सान्या को अपनी एक हिट फिल्म का इंतजार है जो उनके करियर के लिए माइलस्टोन साबित हो। वह लगातार फिल्मों में तो दिख रही हैं लेकिन उनके हाथ कोई ब्लॉकबस्टर नहीं लगी है। ऐसे में एक्ट्रेस को जवान से काफी उम्मीदें भी हैं।
सान्या ने कुछ इस तरह जाहिर की खुशी
हाल ही में सान्या ने कहा है कि वह हमेशा से शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन रही हैं और अब वह उनके साथ फिल्म ‘जवान’ में काम कर रही हैं। इस बारे में सान्या ने कहा, “मैं एक्साइटेड हूं क्योंकि अब मैं आखिरकार इसके बारे में बात कर सकती हूं। इससे पहले जब मुझसे पूछा जाता था कि मैं ‘जवान’ में हूं या नहीं तो मैं इस बारे में अजीब जवाब देती थी और मैं खुलकर बात नहीं करती थी। यह बात सच है कि मैं हमेशा शाहरुख खान के साथ काम करने की उम्मीद करती थी और अब यह एक सपना सच होने की तरह है। मैं खुद को उनके आसपास देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती। यह एक ड्रीम मूवी है और यह मेरा ड्रीम रोल है।
पाइपलाइन में है कई प्रोजेक्ट्स
वर्कफ्रंट की बात करें तो सान्या विक्की कौशल के साथ ‘सैम बहादुर’ और मलयालम फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन किचन’ के हिंदी रीमेक मे नजर आएंगी। वहीं ‘जवान’ की बात करें तो एटली निर्देशित यह फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में सान्या और शाहरुख के अलावा विजय सेतुपति और नयनतारा भी नजर आएंगी।
Post a Comment