Rakul Preet Singh: बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस रकुल प्रीत को अहमदाबाद में एक इवेंट में स्पॉट किया गया। इस दौरान असली गुजराती थाली देख जहां रकुल काफी टेम्ट नजर आई, वहीं वहां के लोग अपने शहर में पहुंची रकुल को देख जी भर उनपर अपना प्यार लुटाटे दिखे।
बिग टाइम फूडी भी हैं रकुल
दरअसल, रकुल जो एक बिग टाइम फूडी भी हैं, इवेंट के दौरान अपनी भूख को शांत करने के लिए वहां के एक बहुत फेमस रेस्ट्रां पहुंची और जहां से सामने आई उनकी ये तस्वीरें और वीडियो इस बात का साफ सबूत हैं कि रकुल टेस्टी आम रस का स्वाद चखते हुए कितनी खुश और सेटिस्फाइड थी। यहां उन्होंने कितनी उदारता से बातचीत की और अपने सभी फैंस के साथ तस्वीरें क्लिक कीं।
राकुल की है एक डेडिकेटेड फैनबेस
अपनी लगातार अपरंपरागत भूमिकाओं और सराहनीय प्रदर्शनों के लिए रकुल प्रीत का पूरे देश में एक डेडिकेटेड फैनबेस है। जहां तक उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो, रकुल नेक्स्ट कमल हासन के साथ ‘इंडियन 2’ और एक्टर पावेल गुलाटी अभिनीत ‘आई लव यू’ में दिखाई देंगी।
Post a Comment