कपल ने फ्लॉन्ट की इंगेजमेंट रिंग
इन दोनों की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इन तस्वीरों को परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, “Everything I prayed for….I said yes!” इसी के साथ इन तस्वीरों में पावर कपल अपनी इंगेजमेंट रिंग को फ्लॉन्ट करते हुए भी नजर आ रहे हैं। सगाई के मौके पर परिणीति और राघव की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है। कपल के ऑउटफिट की बात की जाए तो, परिणीति चोपड़ा ने मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ आइवरी का सूट पहना है। वही राघव चड्डा ने चाचा पवन सचदेवा द्वारा तैयार सफेद कलर का कुर्ता पजामा पहने हुए दिख रहे हैं।
दिल्ली के CM अरविन्द केजरीवाल ने दी बधाई
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा की सगाई में कई नामी हस्तियों में शिरकत की जिसमें राजधानी दिल्ली के सिया केजरीवाल भी शामिल थे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सगाई की तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कपल को बधाई दी। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, जिंदगी के इस नए सफर की शुरुआत पर आप दोनों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं ईश्वर आप दोनों को हमेशा खुश रखे भगवान की बनाई आपकी यह खूबसूरत जोड़ी सदा बनी रहे। सीएम केजरीवाल द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों में से एक तस्वीर में वह राघव चड्ढा को गले लगा रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में सीएम केजरीवाल राघव और परिणीति के साथ पोज दे रहे हैं।
ज़िंदगी के इस नए सफ़र की शुरुआत पर आप दोनों को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ। ईश्वर आप दोनों को हमेशा खुश रखें। भगवान की बनाई आपकी ये ख़ूबसूरत जोड़ी सदा बनी रहे। https://t.co/4OBirh3QUd pic.twitter.com/Aa0OPzLXAA
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 13, 2023
Post a Comment