क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी की बात करें तो यह एक टूर्नामेंट की कहानी है। फिल्म का ट्रेलर वाकई काफी मजेदार है जिसमें राधिका मदान क्रिकेट के लिए काफी क्रेजी होती हैं। इस जूनून की वजह से वह टूर्नामेंट खेलने का सोचती है और इसके लिए वह टीम भी तैयार करती है। राधिका इसके लिए काफी मेहनत करती हैं और फिर अपनी एक टीम तैयार करती हैं। वह इस दौरान कई मुश्किलों का भी सामना करती हैं। राधिका की इस फिल्म में जबरदस्त ट्विस्ट, टर्न और सस्पेंस भी है जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर फिल्म का ट्रेलर लोगों के बीच खूब चर्चा में है।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
शुभम योगी के निर्देशन में बनी यह फिल्म क्रिकेट चाहने वालों के लिए काफी ख़ास है। इस फिल्म की कहानी नीरज पांडे ने लिखी है। क्रिकेट पर आधारित यह फिल्म 19 मई को जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी। ऐसे में आप इसे घर बैठे एन्जॉय कर सकते हैं। इस फिल्म में राधिका मदान के अलावा रजत बारमेचा और आयुष मेहरा जैसे स्टार्स भी नजर आने वाले हैं। फिल्म को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं और बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारत में क्रिकेट के चाहने वालों की कमी नहीं है और यही वजह है कि इस पर कई फिल्में बन चुकी हैं और कई इसमें से सुपरहिट भी साबित हुई है।
Post a Comment