इस दिन रिलीज होगी फिल्म
लेटेस्ट अपडेट की माने तो ‘जॉन विक’ चैप्टर 4 23 जून, 2023 को लायंसगेट प्ले ( Lionsgate Play) पर रिलीज होगा। इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि ‘जॉन विक: चैप्टर 4 (john wick 4 blu-ray release date) 23 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है। अब फैंस फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो आपको इस प्लेटफोर्म का सब्स्क्रिप्शन लेना पड़ेगा। रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म ने भारत में 50 करोड़ से अधिक कमाए हैं वहीं वर्ल्डवाइड 3000 करोड़ पार कमाई हुई है।
फिल्म में इन स्टार्स का रहा जलवा
कहा जा रहा था कि नेटफ्लिक्स (John Wick: Chapter 4, Netflix) भी 23 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म (john wick 4 release date netflix) पर रिलीज करने की तैयारी कर रहा है। बता दें कि यह फिल्म जॉन विक चैप्टर 4 चाड स्टेल्स्की द्वारा निर्देशित और धासी हैटन और माइकल फिंच द्वारा लिखी गई है। इस फिल्म में कियानू रीव्स के अलावा डॉनी येन, बिल स्कार्सगार्ड और लॉरेंस फिशबर्न मुख्य भमिकाओं (john wick 4 cast) में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म की कहानी एक हत्यारे के इर्द-गिर्द घुमती है।
इस फ्रेंचाइजी को लेकर लोग हैं उत्साहित
फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म ‘जॉन विक’ (john wick) 2014 में रिलीज हुई थी जिसमें कीनू रीव्स, माइकल न्यकविस्ट, अल्फी एलन, विलेम डैफो नजर आए थे। फिल्म की सक्सेस को देखते हुए मेकर्स ‘जॉन विक: चैप्टर 2’ को 2017 में रिलीज किया था। इस चैप्टर में कीनू रीव्स के अलावा रिकार्डो स्केमरसियो, रूबी रोज़, इयान मैकशेन नजर आ रहे थे। वहीं बाद में ‘जॉन विक: चैप्टर 3-पैराबेलम को 2019 में रिलीज़ किया गया जिसमें कीनू रीव्स, इयान मैकशेन, हाले बेरी, लॉरेंस फिशबर्न ने अपनी अदाकारी दिखाई। अब ‘जॉन विक: चैप्टर 4’ को 2023 (john wick 4 release date 2023) में रिलीज किया गया। यह फिल्म भी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।
Post a Comment