इस रोल में नजर आ रहे हैं हरजिंदर सिंह
इस वेब सीरीज को लेकर हरजिंदर काफी चर्चा में हैं और राधे मां के बेटे होने की वजह से उन्हें खूब पॉपुलरिटी मिली है। हरजिंदर की बात करें तो इस सीरीज में वह एसटीएफ अधिकारी के किरदार में नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा है कि वह रणदीप हूड्डा के साथ काम कर काफी खुश हैं और वह खुद को खुशनसीब मानते हैं कि उन्हें यह मौका दिया गया। हरजिंदर सिंह ने कहा कि उन्हें एसटीएफ अधिकारी का किरदार निभा कर काफी खुशी मिल गई है। इस फिल्म की कहानी यूपी में हो रहे आपराधिक मामलों को लेकर है। पुलिस मामले की छानबीन कर रहे हैं इस दौरान उन्हें किन मुसीबतों का सामना करना पड़ता है यही है फिल्म की कहानी।
एक्टिंग के बाद यह है प्लान B
फिलहाल इस सीरीज को काफी प्यार मिल रहा है और यह काफी चर्चा में है। अगर हरजिंदर सिंह की बात करें तो उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि ड्रीम गर्ल जैसी फिल्म में नजर आने के बाद भी उनके काम को लाइमलाइट नहीं दिया गया लेकिन अब वह ओटीटी प्लेटफॉर्म इंस्पेक्टर अविनाश में काम कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि इस पर उन्हें लोगों से प्यार मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि इससे उन्हें प्यार नहीं मिलता तो वह एक्टिंग को छोड़ अपने फैमिली बिजनेस को ज्वाइन कर लेंगे। उन्होंने कहा कि मेरा बी प्लान भी तैयार है लेकिन एक्टिंग में अपना दम आजमाना चाहते हैं। बाकी भगवान की कृपा है।
यहां देख सकते हैं वेब सीरीज
इस वेब सीरीज में उर्वशी रौतेला के अलावा बिग बॉस 16 फेम सौंदर्या शर्मा भी हैं। इस सीरीज को लेकर पिछले लंबे समय से बज बना हुआ था और लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस सीरीज के अब तक 6 एपिसोड्स जारी किए गए हैं वहीं अगर आप भी इसे इंजॉय करना चाहते हैं तो आप जियो सिनेमा पर फ्री में घर बैठे देख सकते हैं। इसमें रणदीप हुडा की अदाकारी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और एक बार फिर उन्होंने साबित कर दिया है कि आखिर क्यों वह इंडस्ट्री के जान हैं।
Post a Comment