वीडियो में साथ नजर आए आमिर और फातिमा
वीडियो में आप देख सकते हैं कि आमिर रेड टीशर्ट में नजर आ रहे हैं वहीं फातिमा ग्रे टीशर्ट और शॉर्ट्स में स्टाइलिश लुक में हैं। दोनों इस दौरान खेल में खोए हुए हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए जा रहे हैं। वीडियो को देख एक यूजर ने कहा, “मम्मी नंबर 3 आने वाली है।” एक और यूजर ने कहा, “अच्छा तो ये सच है।” एक और यूजर ने कहा, “लव बर्ड्स।” यह वीडियो लोगों के बीच खूब चर्चा में है।
रुमर्स पर बोलीं थी फातिमा
गौरतलब है कि ‘दंगल’ और ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में फातिमा आमिर के साथ काम कर चुकी हैं। फिल्मों के अलावा भी दोनों को कई बार साथ में भी स्पॉट किया गया है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस को आमिर की बेटी इरा खान के बर्थडे पार्ट से लेकर सगाई तक में देखा गया था। फैमिली संग ख़ास बॉन्डिंग को देखने के बाद अफेयर्स की खबरों को हवा मिली है। जब आमिर और फातिमा की शादी की खबरें उड़ी थी तब इस बारे में फातिमा ने कहा था कि अब वह इस तरह की खबरों से निपटना सीख चुकी हैं। वह परेशान हो जाती है लेकिन अब उनका नजरिया काफी बदल गया है।
Post a Comment