रोमांटिक फोटो शेयर कर कपल ने दी खुशखबरी
इस फोटो में दिशा बेबी बंप को फ्लॉन्ट कर रही हैं और वह राहुल के साथ पोज दे रही हैं। राहुल ने हाथ में स्लेट पकड़ा है जिसपर लिखा है ‘मम्मी और डैडी।” वहीं एक और फोटो में अल्ट्रासाउंड की तस्वीर है और वहीं एक और में अल्ट्रासाउंड का वीडियो भी है। पोस्ट को शेयर करते हुए कपल ने लिखा, “होने वाले माता पिता की तरफ से हेलो, और बेबी की तरफ से भी।” आप इसमें देख सकते हैं कि कपल ब्लैक कलर की ड्रेस में ट्विन कर रहे हैं और दोनों की ये तस्वीर काफी रोमांटिक है। इस पोस्ट पर फैंस सहित सेलेब्स भी बधाई दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर लगा बधाइयों का तांता
इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस लगातार कपल को बधाइयां दे रहे हैं और सेलेब्स भी जमकर कमेंट कर रहे है। पोस्ट पर अनिता हंसनंदानी, भारती सिंह और जैस्मिन भसीन तक ने बधाई दी है। गौरतलब है कि राहुल वैद्य बिग बॉस 14 के रनरअप रहे हैं। इस शो में ही उन्होंने दिशा को प्रपोज किया था और फिर शो से बाहर आने के बाद कपल शादी के बंधन में बंध गए थे। उन्हें आए दिन साथ में स्पॉट किया जाता है। दिशा की बात करें तो वह पिछली बार ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में नजर आई थी वहीं राहुल भी सिंगिंग की वजह से चर्चा में बने होते हैं।
Post a Comment