आखिर क्यों सोनाक्षी के लिए यह वेब सीरीज है खास
सोनाक्षी ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया है कि वह इस वेब सीरीज के लिए काफी एक्साइटेड हैं। उनके पिता यानी शत्रुघ्न सिन्हा का यह सपना था कि सोनाक्षी बड़ी होकर पुलिस ऑफिसर बने और उनका यह सपना आज पूरा हुआ है। एक्ट्रेस ने कहा, “मैं फिल्म इंडस्ट्री में पिछले लंबे समय से दमदार किरदार की तलाश में थी और मुझे अब मिला है। मैं काफी खुश हूं और मुझे ऐसे देखना दर्शकों के लिए भी काफी अलग होगा।”
शत्रुघ्न सिन्हा की थी यह ख्वाहिश
सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि “बचपन में पापा जब मुझे अपने दोस्तों से मिलवाते थे तो यही कहते थे कि यह बड़ी होकर पुलिस अफसर बनेगी। वहीं जब मैंने पहली बात पुलिस की वर्दी में खुद को देखी तो सबसे पहले मैंने अपने पापा को दिखाया और उन्हें कहा कि “मैंने आपका सपना पूरा कर दिया।”
इस दिन रिलीज हो रही है वेब सीरीज
सोनाक्षी सिन्हा इस वेब सीरीज से ओटीटी की दुनिया में डेब्यू कर रही हैं। कहा जा रहा है कि यह सोनाक्षी के करियर के लिए माइलस्टोन साबित होने वाली है। पोस्टर रिलीज के बाद ही वेब सीरीज काफी चर्चा में है और इसमें वह पुलिस के किरदार में एक बार फिर नजर आने वाली हैं। बता दें कि यह वेब सीरीज 12 मई को अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली है।
Post a Comment