सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें
बता दें खिलाड़ी कुमार एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंचे थे। अभी उनकी पास के ही शहर रूड़की में भी 2 दिनों की शूटिंग करनी है। इसी बीच मंगलवार को अभिनेता अक्षय कुमार समय निकाल सहस्त्रधारा हैलीपैड से केदारनाथ धाम दर्शन के रवाना हो गए। बाबा केदार के दरबार पहुंच कर उन्होंने दर्शन कर पूजा अर्चना की। इसके साथ ही केदारनाथ क्षेत्र का पर्यटन भी किया। कुछ देर पहले ही अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर केदारनाथ मंदिर पहुंचने की जानकारी देते हुए लिखा कि वह पहुंच गए हैं। इसके साथ ही की एक छोटी वीडियो क्लिप साझा की है। जिसमे वह घूमते नजर आ रहे हैं। उस पर कैप्शन लिखा ” जय बाबा भोलेनाथ”
अब तक 4.5 लाख श्रद्धालु पहुंचे केदारनाथ धाम
बता दें कपाट खुलने के बाद चारधाम यात्रा को 27 दिन बीत चुके हैं। जिसमें शुरुआती 20 दोनों तक तो बर्फबारी और बारिश ने श्रद्धालुओं की परीक्षा ली। लेकिन पिछले एक सप्ताह से श्रद्धालुओं की संख्या का उत्साह बढ़ता ही चला जा रहा है। हर दिन लगभग 18 से अधिक श्रद्धालु पहुंचना शुरू हो गए हैं और यह संख्या बढ़ती ही जा रही है। इस उत्साह के बीच डीएम मयूर दीक्षित ने चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए बताया कि श्रद्धालुओं के उचित स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार किए जा रहे हैं।
Post a Comment