सपना चौधरी के कान्स लुक की फोटोस ने सोशल मीडिया पर मचाया कहर
सपना चौधरी कान्स फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन में वह सफेद कलर की फर वाली शार्ट ड्रेस में नज़र आई है। ड्रेस के ऊपर से सपना ने कंधे में व्हाइट कलर का ट्रांसपेरेंट ओपन श्रग कैरी किया है। अपने इस लुक को पूरा करने के लिए सपना ने बालों में एक टाइट पोनीटेल बनाई है और पैरों में व्हाइट कलर की हाईहिल्स पहनी है। इसके साथ ही रेड कलर की लिपस्टिक के साथ अपने इस लुक को पूरा किया है। सपना चौधरी ने अपने दूसरे दिन के लुक की फोटोस को फैंस के लिए अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर की है। फोटो शेयर करते हुए सपना ने कैप्शन में लिखा है कि ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल का दूसरा लुक , ये ऐसा पल है जो लाइफ टाइम रहने वाला है।’ सपना चौधरी की यह पोस्ट शेयर करते ही काफी लोंगो ने इस पोस्ट को लाइक किया है और अपनी प्रतिक्रियाएं दी है।
फैंस ने दिया काफी प्यार
सपना चौधरी के कान्स लुक की फैंस ने काफी सरहाना की है। सपना की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट पर लोंगो ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा है कि ‘ यू आर द लीडिंग लेडी ऑफ इंडिया ‘ , दूसरे यूजर ने लिखा है कि ‘ हरियाणा ‘, एक यूजर ने लिखा है कि ‘ देशी चिड़िया लंदन में’ यूजर्स ने इस तरह की प्रतिक्रिया दी हैं। अपने पहले दिन के कान्स लुक में सपना ने सफेद कलर का नेट गाउन पहन कर रेड कार्पेट पर खड़ी नज़र आई है। कुछ लोगों का कहना है कि, उन्होंने एश्वर्या राय और उर्वर्शी रौतेला को भी फेल कर दिया है।
Post a Comment