आखिर क्या था था उर्वशी के लुक में खास
कान्स के रेड कारपेट पर ऐश्वर्या ऑफ शोल्डर सिल्वर एंड ब्लू गाउन में दिखीं। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि इस ड्रामेटिक गाउन में वह गॉर्जियस नजर आईं। एक्ट्रेस ने इस लुक को सिल्वर डायमंड एक्सेसरीज से कम्पलीट किया। इस दौरान एक्ट्रेस ग्लोविंग मेकअप, डार्क मस्कारा और आईलाइनर से खास टच देती हुई नजर आई। हेयर स्टाइल की बात करें तो उर्वशी ने साइड पार्टेड हाई हेयर बन से इस लुक को खास बनाया। इस दौरान इंक ब्लू लिपस्टिक ने लोगों का ध्यान खींचा और इस वजह से लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं और उन्हें कॉपी कैट बता रहे हैं।
ऐश्वर्या के लुक ने मचाई थी तबाही
गौरतलब है कि कान्स फिल्म फेस्टिवल 2017 में ऐश्वर्या राय ने ऑफ शोल्डर गाउन में अपना जलवा बिखेरा था और इस दौरान उन्होंने पर्पल कलर लिपस्टिक से ख़ास टच दिया था। इस लुक को लोगों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी अब ऐसे में उर्वशी के इस तरह नजर आने के बाद लोग उनका और उनके फैशन सेन्स का मजाक बना रहे हैं।
लगातार सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे हैं ट्रोल
इससे पहले उर्वशी रौतेला को पहले और दूसरे दिन ऐश्वर्या के लुक को कॉपी करने के लिए खिल्ली उड़ाई गयी थी। इसके अलावा उन्हें ऐश्वर्या राय की तरह रेड कारपेट पर पोज देने के लिए भी जमकर लताड़ा जा रहा है। महंगे फैशन से लोगों को इम्प्रेस करने वाली उर्वशी पर यह इल्जाम लगाया जा रहा है कि वह दूसरों के फैशन और लुक को ही कॉपी करती हैं। उन्होंने दीपिका के फ्रिल गाउन लुक को कॉपी किया और अब ऐश्वर्या के पोज और लिपस्टिक को।
Post a Comment