वीडियो में एक साथ रोमांस करते दिखे आम्रपाली और निरहुआ
आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी हर बार तबाही मचा देती है। दोनों की ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री वाकई कमाल की है और यही वजह है कि इस कपल को लोग खूब पसंद करते हैं। वीडियो में दोनों रोमांस करते हुए लोगों को मदहोश कर रहे हैं। आम्रपाली और निरहुआ को लोग क्यों पसंद करते हैं यह गाना इस बात का सबूत है क्योंकि दोनों के बीच की बोन्डिंग वाकई काफी खास और अलग है।
आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी को लोग कर रहे हैं खूब पसंद
यह गाना भोजपुरी फिल्म ‘जिगरवाला’ का है। इस गाने को खूशबू जैन और रजनीश ने आवाज दी है। इस गाने का म्यूजिक राजेश और रजनीश ने दिया है। आम्रपाली और निरहुआ के गाने के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं। निरहुआ के गाने को T-Series Hamaar Bhojpuri यूट्यूब चैनल पर 10 अगस्त 2015 को शेयर किया गया है। गाने पर अब तक 1884454 व्यूज मिल चुके हैं और यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। गाने की पॉपुलैरिटी इस बात का सबूत है कि आम्रपाली और निरहुआ को लोग किस हद तक चाहते हैं।
यहां देखें Video:-
Post a Comment