अपारशक्ति खुराना के प्रवक्ता ने दी जानकारी
पी खुराना के निधन की खबर आयुष्मान के भाई और एक्टर अपारशक्ति खुराना के प्रवक्ता ने दिया है। उन्होंने एक बयान जारी करते हुए कहा, “बहुत दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि आयुष्मान और अपारशक्ति खुराना के पिता ज्योतिषाचार्य पी खुराना का आज सुबह साढ़े 10 बजे मोहाली में निधन हो गया। वह काफी समय से एक लाइलाज बीमारी से पीड़ित थे। निजी नुक्सान के इस समय में हम आपकी दुआओं और परिवार को मिलने वाले सपोर्ट के लिए आभारी हैं।”
पिता के साथ थी आयुष्मान की करीबी बॉन्डिंग
बता दें कि रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि तमाम कोशिशों के बाद भी पी खुराना को डॉक्टर्स नहीं बचा सकें हैं। वह हार्ट के एक गम्भीर बीमारी से जूझ रहे थे जिसका इलाज सम्भव नहीं था। बताया जा रहा है कि आयुष्मान अपने पिता के साथ बेहद करीबी रिश्ता शेयर करते थे और उनका जाना किसी क्षति से कम नहीं है।
पिता की वजह से एक्टर बन पाए थे आयुष्मान
वह इंसान उनके पिता ही थे जिनकी वजह से आयुष्मान ने बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई थी। पिता ने चंडीगढ़ से उन्हें मुंबई भेज दिया था। उन्होंने ही कहा था कि आयुष्मान किसी दिन बड़े स्टार बनेंगे और इस विश्वास से उन्होंने उन्हें मुंबई भेजा था। पी खुराना एक पॉपुलर ज्योतिष थे। हालांकि जब आयुष्मान मुंबई गए थे तो उन्हें डर था कि कहीं वह अपने पिता की उम्मीदों पर नहीं उतर पाए तो क्या होगा खैर आज वह एक सफल एक्टर बन चुके हैं।
Post a Comment