क्या है सीरीज की कहानी
वेब सीरीज ‘असुर’ की कहानी की बात करें तो यह सीबीआई अफसर धनंजय राजपूत, फॉरेंसिक एक्सपर्ट निखिल और एक शख्स के इर्द- गिर्द घूमती है जो खुद को ‘असुर’ मानता है। यह असुर एक के बाद एक हत्याएं करता है जिससे हड़कंप मचा हुआ है। वहीं खास बात यह है कि हर हत्या के पीछे उसका अलग मकसद होता है। यह सीरीज खून खराबे से भरपूर है।इस असुर के मर्डर करने का अंदाज रौंगटे खड़े कर देता है। पहले सीजन में धनंजय सस्पेंड हो जाता क्योंकि निखिल को लग रहा था कि मर्डर के पीछे उसी का हाथ है जबकि असल में असुर तो कोई और है। ‘असुर 2’ में कहानी आगे बढ़ती है और एक बार फिर जम कर खून खराबा देखने को मिल रहा है। ट्रेलर में यह साफ जाहिर है कि पहले की तरह यह सीजन भी खौफनाक और खतरनाक है।
इस दिन कर सकते हैं स्ट्रीम
इस सीरीज में एक बार फिर अरशद वारसी और वरुण सोबती की जोड़ी सुनामी लाने के लिए तैयार है। यह वेब सीरीज इस बार जियो सिनेमा पर 1 जून को स्ट्रीम होने वाली है। इससे पहले वूट पर रिलीज किया गया था लेकिन इस बार आप बिना सब्सक्रिप्शन इसे जियो सिनेमा पर इंजॉय कर सकते हैं। खास बात यह है कि इसके लिए आपको किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं है। इस ट्रेलर को जियो सिनेमा पर जारी किया गया है और इसे अब तक 17 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं।
यहां देखें वीडियो:-
Post a Comment