दोस्त ने खोला बाथरूम का दरवाजा
मिली जानकारी के मुताबिक 22 मई की दोपहर को वह अंधेरी स्थित अपने घर के बाथरूम में रहस्यमयी परिस्थिति में मृत मिले। वह इस बिल्डिंग में 11वीं मंजिल पर रह रहे थे। दरअसल आदित्य के दोस्त ने उनकी लाश को बाथरूम में देखा तो वह तुरंत ही नीचे आकर वॉचमैन को लेकर वहां पहुंचे। आनन-फानन में उन्हें नजदीकी हॉस्पिटल में ले जाया गया लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि एक्टर की मौत की वजह ड्रग्स का ओवरडोज हो सकता है। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है।
करियर में काफी एक्टिव थे आदित्य
बता दें कि आदित्य पिछले लम्बे समय से इंडस्ट्री में एक्टिव थे और उनकी एक अच्छी पहचान थी। वह अपने करियर में कई महारथ हासिल कर चुके हैं। दिल्ली के रहने वाले आदित्य अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडलिंग से की थी। वह कुछ टीवी शोज और फिल्मों में काम करने के अलावा कई ब्रांड्स में भी दिख चुके हैं। उन्होंने अपना ब्रांड पॉप कल्चर शुरू किया और वह कास्टिंग डायरेक्टर काम करते थे। इसके अलावा 32 साल के इस अभिनेता को ‘गंदी बात’ और ‘स्प्लिट्सविला’ की वजह से लोग जानते हैं।
Post a Comment