बप्पी लाहिड़ी संग अदा शर्मा ने शेयर की थी तस्वीर
अदा शर्मा आज भले ही ‘दि केरला स्टोरी’ से अलग मुकाम हासिल कर चुकी हो लेकिन एक समय था जब वह सोशल मीडिया पर विवादों में आई थी। उनकी एक फोटो उनपर भारी पड़ गई थी। दरअसल एक्ट्रेस ने अपनी और दिवंगत सिंगर बप्पी लाहिड़ी की एक तस्वीर का एक कोलाज बनाकर फेसबुक पर शेयर किया था। बप्पी की तरह अदा भी इस फोटो में गहनों से लदी हुई नजर आई थी। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने इस फोटो को शेयर कर लिखा था, “दोनों में से किसने इसे बेहतर पहना है।” एक्ट्रेस की इस फोटो को देख यूजर्स भड़क गए थे क्योंकि अदा इस दौरान ब्रालेस नजर आई थी। इस फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा था।
अदा ने दी थी सफाई
इस फोटो को देखकर बप्पी के फैंस अदा को जमकर लताड़ लगाते हुए नजर आए थे। चूंकि इस पोस्ट से एक हफ्ते पहले ही बप्पी दा की मौत हुई थी ऐसे में लोगों का भड़कना लाजमी था लेकिन इस पोस्ट की सफाई में अदा ने कहा था, “यह फोटो 28 मार्च 2020 यानी 2 साल पहले ही मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया था लेकिन यह कल मेरे फेसबुक पर शेयर हुआ और दुर्भाग्यवश बप्पी दा हम सबको छोड़ कर जा चुके हैं।” इतना ही नहीं अदा ने इस पोस्ट को डिलीट भी कर दिया था।
तस्वीरों की वजह से चर्चा में रहती हैं अदा शर्मा
अगर अदा शर्मा की बात करें तो वह सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों की वजह से काफी चर्चा में रहते हैं। वह कभी वेस्टर्न या तो कभी इंडियन ड्रेस में भी खूबसूरती के जलवे दिखाती हुई नजर आती हैं। वहीं कई बार अदा की तस्वीरों पर खूब हंगामा भी हुआ है जिसे काफी ट्रोल भी किया गया। कई बार अदा सेमी न्यूड होकर तो तो कभी टॉपलेस होकर कहर बरपा चुकी हैं। ऐसे में एक्ट्रेस को लाइमलाइट मिलना लाजमी था। हालांकि अदा शर्मा के फैंस ही ट्रोलर्स की बोलती बंद करने के लिए काफी हैं।
Post a Comment