Al Pacino: हॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता अल पचीनो 83 साल की उम्र में चौथी बार पिता बनने जा रहे हैं। उनकी 29 साल की गर्लफ्रेंड 8 महीने की प्रेग्नेंट है और बहुत जल्द बच्चे को जन्म देने वाली है। अल पचीनो द गॉडफादर सीरीज में नजर आ चुके हैं। अल पचीनो पहले से ही 3 बच्चे के पिता हैं।
चौथी बार पिता बनेंगे अल पचीनो
अल पचीनो चौथी बार पिता बनने जा रहे हैं उनकी एक्स गर्लफ्रेंड और एक्टिंग कोच जान टैरंट के साथ 33 साल की बेटी जूली मैरी के पिता भी हैं। वही एक्स गर्लफ्रेंड बेवली डी एंजेलो के साथ 22 साल के जुड़वा बच्चों के पिता भी हैं। अब हम फिल्मेकर नूर अल्फल्लाह के बच्चे के पिता बनने जा रहे हैं। एक्टर की गर्लफ्रेंड की डिलीवरी डेट 1 महीने दूर है।
इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं अल पचीनो
अल पचीनो ने कई हिट फिल्मों में काम किया है। इनकी ‘सी ऑफ़ लव’, ‘द डेविल्स एडवोकेट’, ‘द इनसाइडर’ ‘सेट ऑफ ए वूमेन’, ‘स्कारफेस,’ हीट जैसी फिल्में शामिल है। इस समय अल पचीनो इस उम्र में पिता बनने को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं।
Post a Comment