पिंक लुक ने बटोर ली थी लाइमलाइट कान्स 2023 में Urvashi Rautela ने चोरी करने में मारी बाजी! कॉपीकैट बनकर रेड कारपेट पर 5 बार करवाई फजीहत
उर्वशी रौतेला कान्स से जब अपना फर्स्ट लुक शेयर किया तो लोगों का ध्यान उनकी नेकलेस ने खींचा। इस दौरान वह खूबसूरत फ्रिल पिंक गाउन में नजर आई थीं और एक्ट्रेस ने अपने आउटफिट को छिपकली कार्टियर नेकपीस से कम्पलीट किया था। इस लुक को फैंस ने तो पसंद किया था लेकिन लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि ऐश्वर्या राय की तरह लुक को रिक्रिएट कर रही है क्योंकि ऐश्वर्या भी एक बार अपने हेयर एक्सेसरीज से लुक को अलग बनाया था।
फ्रिल गाउन लुक को किया कॉपी
अगर उर्वशी के दूसरे लुक की बात करें तो वह भी एक फ्रिल गाउन था जो इस बार ओरंगेर कलर में था। एक्ट्रेस ने पर्ल इयरिंग्स और नेकलेस से इस लुक को कम्पलीट किया था। एक्ट्रेस को एक बार फिर ट्रोल किया गया क्योंकि लोगों का कहना था कि उर्वशी ने इस लुक को दीपिका पादुकोण के फ्रिल गाउन को कॉपी करने की कोशिश की हैं।
व्हाईट और ब्लू गाउन के साथ चुरा ली ऐश्वर्या का स्टाइल
तीसरे लुक की बात करें तो इसमें उर्वशी लुक कॉपी करने में हद पार करती दिखीं। एक्ट्रेस ने इस दौरान व्हाईट और ब्लू गाउन को कैरी किया लेकिन लोगों का ध्यान उनकी ब्लू लिपस्टिक ने खिंची। यूजर्स का कहना है कि एक बार उर्वशी ने ऐश्वर्या राय को कॉपी किया और उनके पर्पल लिपस्टिक को फ़ॉलो कर रही हैं।
ऑरेंज ट्यूब ड्रेस में छा गईं उर्वशी
उर्वशी के इस लुक का क्या कहना, एक्ट्रेस इस दौरान ऑरेंज ट्यूब टॉप में काफी खूबसूरत नजर आईं। फैंस ने इस लुक को तो पसंद किया लेकिन उनके स्टाइल और फैशन को लेकर काफी ट्रोल किया। लोगों का कहना है कि उर्वशी को कुछ नया करने की जरुरत है।
एक बार फिर हुई फजीहत
उर्वशी रेड कार्पेट पर ग्रीन पंखों वाले सेक्विन फ्लोर-लेंथ गाउन में नजर आई। इसमें हर हद पार करते हुए उर्वशी रौतेला ने मैक्सिकन एक्ट्रेस Victoria Bonya के रेड कार्पेट आउटफिट को कॉपी किया है। फैंस उर्वशी का यह अंदाज देख चौंक गए थे।
Post a Comment