
खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में हिस्सा लेंगी सुंबुल तौकीर खान ?
सोशल मीडिया पर हर तरफ इस बात की चर्चा हो रही है कि, खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में बिग बॉस फेम सुंबुल तौकीर खान हिस्सा लेंगी। इसी के साथ इस शो का एक प्रोमो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि, कैसे कंटेस्टेंट खतरनाक स्टंट करते वक्त घायल हो गए। इस शो में कई सारे सेलिब्रिटीज के जुड़ने की खबर सामने आई है। इसी कड़ी में खबर आई है कि, टीवी एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान भी इस शो में जुड़ सकती है। ऐसा बताया जा रहा है कि, वह इस शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर हिस्सा लेंगी। इसी के साथ ऐसा बताया जा रहा है कि, रोहित शेट्टी के इस शो पर अब्दु रोजिक भी नजर आ सकते हैं।
एक्ट्रेस का रिएक्शन आया सामने
ऐसे में अब सुंबुल तौकीर खान ने खतरों के खिलाड़ी 13 में आने की खबरों पर अपना रिएक्शन साझा किया है। एक्ट्रेस ने कहा कि, इस खबर से तो मैं भी शौक हूं छापने को तो बहुत कुछ चाप सकते है। इसी के साथ इस दौरान सुंबु ने यह भी बताया कि वह इस शो में किसको सपोर्ट करेंगी। सुंबुल ने कहा कि, वह शिव ठाकरे को सपोर्ट करेंगी। रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 13 में बॉलीवुड से लेकर टीवी और ओटीटी तक के कई सेलिब्रिटी जुड़े हैं अभी तक इसमें ऐश्वर्या शर्मा, शिव ठाकरे, अर्चना गौतम, अरजीत तनेजा, रूही चतुर्वेदी, अंजुम फकीह जैसे नाम सामने आए हैं।
Post a Comment