बॉलीवुड के ग्रीकगॉड ऋतिक रोशन फिलहाल स्पाई थ्रिलर फिल्म वॉर को लेकर काफी चर्चा में हैं। फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं और बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि इसमें साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी नजर आ सकते हैं। यह बात सच है कि जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन को इस फ्रेंचाइजी में देखना फैंस के लिए काफी एक्साइटेड होने वाला है। फैंस इस खबर को सुनने के बाद काफी खुश हैं।
क्या जूनियर एनटीआर होंगे ‘वॉर’ का पार्ट
यशराज बैनर की साल 2019 में रिलीज हुई ‘वॉर’ को लोगों ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन धमाल मचाते नजर आए थे। वहीं अब दूसरे पार्ट की घोषणा जब से हुई है फैंस के बीच यह लगातार बज में है। स्पाई थ्रिलर फिल्म के चाहने वालों के लिए यह खबर सामने आई है कि अब दूसरे पार्ट के लिए जूनियर एनटीआर से बात की जा रही है। फिलहाल इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है। खबर यही है कि ऋतिक के ओपोजिट एनटीआर को कास्ट किया जा रहा है। अब यह देखना दिलचस्प है कि क्या डबल धमाल दिखेगा।
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनेंगी फिल्म
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनने वाली ‘वॉर 2’ फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। अगर इस फिल्म में जूनियर एनटीआर नजर आते हैं तो यह फिल्म खुद में सुपरहिट है। साउथ सुपरस्टार को ऋतिक रोशन से भिड़ते देखना किसी भी सिनेप्रेमी के लिए काफी मजेदार होने वाला है। फिलहाल इस फिल्म को लेकर तमाम अटकलें जारी हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि ऋतिक की यह फिल्म और उसकी कहानी काफी अलग और मजेदार होने वाली है। हालांकि यह तो तय है कि दोनों सुपरस्टार अगर साथ दिखते हैं तो फिल्म का हिट होना लाजमी है।
Post a Comment