तेजस्वी प्रकाश को आज दुनिया जानती है और एक्ट्रेस बहुत जल्द मराठी फिल्म ‘स्कूल कॉलेज आनी लाइफ’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं वहीं फिल्म का गाना ‘चंदन झूला’ रिलीज हुआ है। इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और ताबड़तोड़ लाइक कर रहे हैं। इस वीडियो में तेजस्वी हमेशा की तरह काफी खूबसूरत दिख रही हैं। फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं और रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में आइए देखते हैं क्या खास है इस वीडियो में।
क्या है गाने के वीडियो में खास
गाने को तेजस्वी ने इंस्टाग्राम पर शेयर कर जानकारी दी है। गाने के वीडियो में आप देख सकते हैं कि तेजस्वी अभिनेता करण परब के साथ कमाल की नजर आ रही हैं। वीडियो में दोनों की केमस्ट्री देखने लायक है। तेजस्वी का यह रोमांटिक अंदाज फैंस के लिए काफी एक्साइटमेंट से भरपूर है। गाने को लोग खूब एन्जॉय कर रहे हैं और यह न्यू रिलीज मराठी ट्रैक फैंस के प्लेलिस्ट में शामिल है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि तेजस्वी करण के साथ काफी रोमांटिक नजर आ रही हैं। इस रोमांटिक ट्रैक को देखने के बाद तेजस्वी की खूबसूरती पर फैंस मर मिटने के लिए तैयार हैं। वीडियो को देख फैंस लगातार कमेंट कर प्यार लुटा रहे हैं।
यह है फिल्म की कहानी
इस फिल्म की कहानी की बात करें तो यह लड़के के स्कूल और कॉलेज लाइफ के इर्दगिर्द घूमती है। इस दौरान उसकी जिंदगी में एक लड़की आती है जिसे पाने के लिए उसे कई मुसीबतों को झेलना पड़ता है। यही है फिल्म की कहानी। तेजस्वी को कॉलेज गर्ल के किरदार में देखना लोगों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। रोहित शेट्टी निर्देशित यह फिल्म 14 अप्रैल को देशभर में रिलीज हो रही है। तेजस्वी इस फिल्म को जमकर प्रमोट कर रही हैं।
Post a Comment