मेट गाला वह इवेंट है जहां हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक अपने फैशन सेन्स से रेड कारपेट पर तहलका मचाते हैं। इस बार मेट गाला 1 मई, 2023 को हो रहा है। रिपोर्ट्स की माने तो इस इवेंट में इस बार प्रियंका चोपड़ा से लेकर आलिया भट्ट तक शामिल होंगी। हर कोई यह देखने के लिए उत्साहित है कि ये हसीनाएं इवेंट में क्या पहनेंगी। अगर आप इस इवेंट को देखना चाहते हैं, तो हम आपको बताएंगे कि आप इसे कब और कहां देख सकते हैं।
आखिर कहां आयोजित होने वाला है मेट गाला
मेट गाला फेमस सेलेब्रिटीज के लिए एक फैंसी पार्टी है। यह न्यूयॉर्क शहर के एक बड़े संग्रहालय में आयोजित होने वाली है। इसे कॉस्टयूम इंस्टीट्यूट बेनिफिट या मेट बॉल भी कहा जाता है। इस इवेंट में मौजूद सेलिब्रिटीज को एक खास समय पर खास रेड कार्पेट पर चलने का मौका मिलता है। मेहमानों की सूची पार्टी के एक दिन पहले तक किसी को पता नहीं होता है। यहां तक पहुंचना हर किसी के लिए संभव नहीं है। इस इवेंट में खास सेलेब्रिटीज को बुलाया जाता है।
कब और कहां देख सकते हैं मेट गाला
यह फैशन इवेन्ट 1 मई 2023 को शाम 6.30 ऑर्गनाइज किया जाएगा। रिपोर्ट्स की माने तो इस साल मेट गाला को वोग ऑफिशियली लाइव स्ट्रीम होस्ट करेगा और दर्शक इसे वोग वेबसाइट पर एन्जॉय कर सकते हैं। आप इस इवेंट को ऑफिसियल वेबसाइट फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक़ इस लाइव स्ट्रीम के ला ला एंथोनी, क्लो फाइनमैन और डेरेक ब्लासबर्ग तीन होस्ट होंगे।
ये हसीनाएं आएंगी नजर
मिली जानकारी के मुताबिक इस बार मेट गाला इवेंट को लेट जर्मन फैशन डिजाइनर कार्ल लेगरफेल्ड ऑनर करेंगे। वहीं इस फैशन इवेंट की टिकट की कीमत 50000 डॉलर कर दी गई है। पहले यह कीमत 30000 डॉलर थी। इस बार मेट गाला इवेंट में प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट भी नजर आएंगी। प्रियंका जहां पहले भी इस इवेंट में पार्टिसिपेट कर चुकी हैं वहीं आलिया का यह डेब्यू है।
Post a Comment