Asim Riaz: 'किक' को साजिद नाडियावाला ने प्रोड्यूस किया था और इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया। अब फैंस दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। वहीं खबर आ रही थी कि फिल्म में आसिम रियाज डेब्यू करेंगे लेकिन अब नाडियावाला ग्रैंडसन ने इस मामले में चुप्पी तोड़ते हुए सच्चाई बताई है।
सलमान खान को बॉलीवुड में गॉडफादर कहा जाता है। उनकी फिल्मों से स्टारकिड्स ही नहीं कई न्यू कमर्स भी डेब्यू करते हैं। हाल ही में ‘किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म से पलक तिवारी और शहनाज गिल बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं और अब खबर सामने आ रही है कि एक और बिग बॉस 13 फेम जल्द ही बॉलीवुड में सलमान की फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं। जी हां, वह कोई और नहीं बल्कि 13वें सीजन के फर्स्ट रनर अप आसिम रियाज हैं। आसिम को लेकर हाल ही में खबर चर्चा में है कि वह जल्द बॉलीवुड में दमखम दिखाने के लिए तैयार हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरी सच्चाई।
आसिम रियाज को लेकर उड़ी थी अफवाहें
पिछले कुछ समय से यह खबर सुर्ख़ियों में है कि आसिम रियाज सलमान खान की हिट फिल्म ‘किक’ के दूसरे पार्ट से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। यह कहा जा रहा था कि इस प्रोजेक्ट को लेकर आसिम काफी खुश हैं और तैयारियों में जुटे हुए हैं। मीडिया एक रिपोर्ट में यह कहा गया था कि सलमान खान की यह फिल्म 2024 में रिलीज की जाएगी। फिल्म में आसिम रियाज के रोल की ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी जल्द की जाएगी।” इस खबर के सामने आने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड थे और आसिम को फिल्म में देखना उनके लिए वाकई किसी ट्रीट से कम नहीं है।
नाडियावाला ग्रैंडसन ने तोड़ी चुप्पी
We are working on our script for #Kick2 and this news is NOT TRUE!
We request all the media houses to please clarify the news with us before printing 🙏 https://t.co/9a4i7lGLhV
अब इस खबर के वायरल होने के बाद मेकर्स ने इस पर चुप्पी तोड़ी है और सच्चाई बताई है। नाडियावाला ग्रैंडसन के ऑफिशियल ट्विटर ने लिखा, “हम किक 2 के लिए अपनी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और यह खबर सच नहीं है! हम सभी मीडिया हाउस से रिक्वेस्ट करते हैं कि हमसे बिना स्पष्ट किए न्यूज को प्रिंट न करें। ऐसे में इतना तो साफ है कि आसिम फिल्म में नजर नहीं आ रहे हैं।
Post a Comment