खतरनाक स्टंट रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा में है। रोहित शेट्टी के इस शो में कंटेस्टेंट के तौर पर कौन से सेलेब्स नजर आने वाले हैं इस बात को लेकर तमाम तरह की खबर चल रही हैं। वहीं इस बीच अब एक नाम जो सामने आ रहा है वह है करण टैकर। जी हां टीवी के पॉपुलर स्टार जो कई शोज में दमदार अदाकारी दिखा चुके हैं वह अब इस रियलिटी शो में नजर आ सकते हैं। ऐसी खबर चल रही थी कि करण इस शो में स्टंट करते दिखेंगे। अब हाल ही में इस मामले में उन्होंने चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि वह शो में नजर आ रहे हैं या यह एक महज अफवाह है।
सूत्र ने किया दावा
हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि करण टैकर और मेकर्स की बात चल रही है। सूत्रों ने यह भी कहा था कि अगर दोनों के बीच बातचीत जारी रहती है और कोई हल निकलता है तो करण इस शो में नजर आ सकते हैं। हालांकि अब करण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इस बात पर सफाई दी है और फैंस को बताया है कि वह फिलहाल किसी शो में नजर नहीं आने वाले हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “सिर्फ रिकॉर्ड के लिए। नहीं, मैं कोई रियलिटी शो नहीं कर रहा हूं।”
खतरों के खिलाड़ी को लेकर करण ने कहीं ये बात
करण टैकर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि “खतरों के खिलाड़ी में भाग लेना वाकई काफी साहसिक कदम है। यह सिर्फ डर का सामना करने को लेकर नहीं है बल्कि आंतरिक शक्ति को दिखाने के लिए भी है। इस शो में नजर आना किसी सपने से कम नहीं है। मैं अपने करियर में कई डर का सामना कर चुका हूं और मैं एक्शन गुरु रोहित शेट्टी के साथ खतरों का सामना करने को लेकर एक्साइटेड हूं।”
ये कंटेस्टेंट्स आ सकते हैं नजर
अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन कौन से क्या रियलिटी शो में पार्टिसिपेट करते हैं। खतरों के खिलाड़ी की बात करें तो इस सीजन में बिग बॉस के कई कंटेस्टेंट्स नजर आ सकते हैं। बिग बॉस में आकर रोहित शेट्टी ने कहा था कि टॉप 5 कंटेस्टेंट को सीधे-सीधे खतरों के खिलाड़ी में पार्टिसिपेट करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा कई नाम है जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। कुंडली भाग्य फेम रूही चतुर्वेदी और अंजुम फकीह नजर आने वाली है। इसके अलावा शिव ठाकरे इस शो में महंगे कंटेस्टेंट्स बने हैं।
Post a Comment