Kangana Ranaut: कंगना रनौत लोगों को इम्प्रेस करना जानती हैं और यही वजह है कि एक बार फिर वह अपनी तस्वीरों से फैन्स का दिल रही हैं। ईद पर उनका शाही अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है और वह फैंस के बीच चर्चा में हैं।
बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन कहें या फिर बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत का नाम सोशल मीडिया पर हमेशा टॉप पर है। एक और वजह है जिसके चलते कंगना फैंस के बीच बनी रहती हैं और वह है उनका एलिगेंट स्टाइल। अक्सर साड़ी में नजर आने वाली कंगना को देख फैंस उनके स्टाइल के कायल हो जाते हैं। हालांकि इस बार कंगना का अलग अवतार सामने आया है और ट्रेडिशनल लुक में Kangana Ranaut बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं।
सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें खूब चर्चा में है और लोग इसपर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
क्या है कंगना की तस्वीरों में खास
लेटेस्ट फोटोज में कंगना रनौत येलो और ब्लू शरारा सूट में कयामत नजर आ रही हैं। उन्होंने इस ड्रेस को ग्रीन हैवी दुप्पटे से रॉयल टच देती दिखीं। वह हाथ में ग्लास लेकर सोफे पर बैठी रॉयल पोज दे रही हैं। हर तस्वीर में कंगना का लुक काफी रॉयल है। कंगना ने मिनिमल सटल मेकअप और हेयरस्टाइल से इस लुक को खास बनाया। फैंस इन फोटोज को देखकर एक बार फिर कंगना के दीवाने हो गए हैं।
सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं कंगना
गौरतलब है कि कंगना आए दिन सोशल मीडिया पर खूब सुर्ख़ियों में रहती हैं। वह बॉलीवुड नेपोटिज्म हो या देश में हो रही अन्य घटनाएं कंगना हर मामले में मुखर नजर आती हैं। वह फैंस के बीच अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं और यही वजह है कि लोग उनकी निडरता और बेबाकपन को खूब पसंद करते हैं। कंगना की एक जबरदस्त फैंस फॉलोविंग है।
इंडस्ट्री में लगातार एक्टिव हैं कंगना
वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना इंडस्ट्री में लगातार एक्टिव हैं। ‘क्वीन’ और ‘तनु वेड्स मनु’ जैसी फिल्मों में दमखम दिखा चुकी कंगना अपनी फिल्मों से भी चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस जल्द ही ‘एमरजेंसी’ फिल्म में नजर आने वाली हैं और इसमें वह इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगी। फिल्म में उनका लुक देखकर फैंस इस फिल्म के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Post a Comment